खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के शुक्रवार के देर शुबह नरायणपुर एवं अगुवानी जीएन बांध पर उदेयपुर चिमनी के समीप अज्ञात टेंपु के चपेट मे आने से एक मोटरसाइकिल चालक जख़्मी हो गया है. वही लाल रंग के मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गया जिसका गाड़ी नंबर BR 34L 2774 वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी विलाश यादव के 22 वार्षिय पुत्र रितेसग कुमार के रूप मे किया गया है वही स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया मौके पार तैनात डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की जख़्मी युवक का इलाज किया गया है लेकिन स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here