ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) खगड़िया जिला इकाई ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका।
आईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार के नेतृत्व में होम गार्ड चौक से कोशी कॉलेज गेट तक मार्च निकाला गया। कोशी कॉलेज गेट के सामने एआईएसएफ खगड़िया जिला इकाई के द्वारा अमित शाह का पुतला फूंका गया और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता के चर्चित शिक्षक व छात्र नेता रोशन कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा, “जब से भाजपा की सरकार इस देश में आई है लगातार संविधान के मूल भावनाओं के साथ छेड़-छाड़ और खिलवाड़ किया जा रहा है। अमित शाह का बेतुका बयान जो उन्होंने सदन में दिया है; इस मानसिकता को दिखा रहा है कि वह बाबा साहब अंबेडकर और इस देश के संविधान से नफरत करते हैं और मेरा मानना है जो बाबा साहब अंबेडकर को नहीं मानते हैं उसे इस देश में रहने का कोई हक नहीं है। उन्हें देश छोड़कर के कहीं और शरण लेना चाहिए जहां का संविधान इनको पसंद है।”
छात्रा नेत्री सबीना खातून, बिट्टू कुमार मिश्रा और जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार अनमोल ने सम्मिलित रूप से कहा, “गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है इसके लिए इन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”
मौके पर छात्र नेता जिला उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार, बिट्टू कुमार मिश्रा, दिलखुश, प्रियांशु, सन्नी, सुबोध, अभिषेक, अविनाश, संतोष, अमित, मनसखुश, मिथुन सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।