खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी व महेशखूंट पहुंच पथ के बीच सिराजपुर गांव के समीप गुरुवार की संध्या एसटीएफ के दो जवान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही जख्मी जवान का पहचान मधेपुरा जिले के जमुआ निवासी विशाल प्रसाद यादव के पुत्र विमलेश कुमार एवं नालंदा जिले के तेघपुर उपेंद्र नारायण के पुत्र संतोष कुमार के रूप में बताया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक पटना से एसटीएफ की टीम एक विशेष ऑपरेशन के लिए खगड़िया पहुंची थी और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक टोटो से उनकी वाहन टकरा गई. घटना के बाद मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इधर परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ आशुतोष कुमार ने बताया की दोनों व्यक्ति जख़्मी स्तिथि में सुधार नहीं होने के बाद बेहतर खगड़िया सदर अस्पताल रेफर किया गया। इधर सूचना मिलते ही परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचे ओर जाँच में जुटी।