जिले में पांच दिनों में कोराेना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है। कोरोना के लगातार बढ़ते केस से स्वास्थ्य महकमा के साथ-साथ जिलेवासियों की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को भी सदर प्रखंड और मानसी प्रखंड में कोरोना के एक-एक मरीज पाए गए। जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवश्यक दवाइयां देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के पहले, दूसरे और तीसरे लहर की समाप्ति के बाद सबसे पहले बीते 7 अप्रैल को सदर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के एक मरीज पाए गए थे। जिसके बाद से पॉजेटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पांचवे दिन कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया, चौथम एवं मानसी प्रखंड में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। जहां मरीज मिले हैं, वहां आसपास और मरीज के संपर्क के लोगों के सैंपल लेकर भी जांच की जा रही है। 7 अप्रैल से अबतक आरटीपीसीआर लैब में 3279 संदिग्धों के सैंपल की जांच की जा चुकी है। जबकि 688 सैंपल का जांच रिपोर्ट अभी आना बांकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच का दायरा बढ़ाने का दिया आदेश देशभर के विभिन्न राज्यों में कोराना के बढ़ते केस को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार को अस्पतालों के अलावा सार्वजनिक जगहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर कैंप लगाकार लोगों के जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है। ताकि संक्रमित मरीजों की पहचान कर समुचित इलाज किया जा सके और फिर से कोविड के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके। जहां मिल रहे मरीज, वहां के लोगों का लिया जा रहा सैंपल रेलवे स्टेशन से लिए गए सैंपल खगड़िया जंक्शन पर सुबह 10 बजे से दाेपहर 2 बजे तक शिविर लगाकर लाेगों की जांच की जा रही है। मंगलवार को 100 एंटीजन और 112 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया। एंटीजन जांच में सभी कोरोना निगेटिव पाए गए। वहीं 112 लोगों का जांच रिपोर्ट बुधवार को दिया जाएगा। सदर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि बीते कई माह से खगड़िया रेलवे जंक्शन पर शिविर के माध्यम से कोरोना जांच कराया जा रहा है। खगड़िया सिविल सर्जन डॉ अमिताभ सिन्हा ने बताया कि अभी जहां भी कोविड के पॉजेटिव मरीज मिल रहे हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में भेज उनके परिवार और आसपास के लोगों का सैंपल देकर जांच की जा रही है। प्रत्येक दिन सैकड़ों लोगों की जांच की जा रही है। एंटिजन किट से जांच में पॉजेटिव आने पर सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल, चौथम, मानसी और खगड़िया पीएचसी के अन्तर्गत कोविड का मामला सामने आया है।

Previous articleअप्रैल की मौसम के बदलते मिजाज गर्मी में झुलस गए मंजर, घट सकता है इस बार आम का उत्पादन
Next articleपरबत्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती सिराजपुर अनुसूचित टोला मे मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here