खगड़िया: गोगरी/परबत्ता/चौथम/बेलदौर/मनासी/ अलौली दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार को जिले के गोगरी प्रखंड परिसर में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन एवं गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर शहीद के परिजन भी थे. वहीं कार्यक्रम के आयोजक दिव्यांग एक्टिविस्ट आरिफ अराफ़ात व सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम शहीद सैनिकों के सम्मान के लिए आयोजित की जाती है और यह कार्यक्रम लगातार तीसरे साल आयोजित हो रहा है. मौके पर एसडीओ ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया. वहीं गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि शहीद वीर जवानों ने अपनी जान न्योछावर कर देश की रक्षा की है. जिसके बदले आदर्श व्यक्तित्व और आदर्श समाज को गढना पड़ेगा, तब जाकर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर शहीद कैप्टन के माता ममता देवी व पिता मधुकर सनगही, गोगरी मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन मंडल, बोरणेय मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल, कामरेड वीरेंद्र कुमार, वशिष्ठ कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, वीरेंद्र सिंह, विनय सिंह रोशन, सेवानिवृत्ति शिक्षक दुन बहादुर दास, योगेंद्र चौधरी, डॉ रवि कुमार, आनंद यादव, अनिल कुमार, दीपक, राकेश कुमार बबलू, मनोज कुमार कुशवाहा, नरेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here