खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के बसुलवा बहियार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना शुक्रवार की बताई गई है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। दो पक्षों में गोलबारी मामले में दोनों पक्षों पर चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष से वीरेंद्र यादव के आवेदन पर मु. इसराइल उद्दीन सहित 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि दूसरी ओर दूसरे पक्ष के रिजवाना खातून के आवेदन पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव सहित 10 नामजद और 10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चौथम पुलिस दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के बसुलवा बहियार में चार बीघा विवादित जमीन है। जिस पर दो पक्ष अपना- अपना दावा कर रहे हैं। इस विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व में भी गोलीबारी की घटना हो चुकी है।