खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के पास एक व्यक्ति को गाड़ी की ठोकर से जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान बेगूसराय जिले के सनाहा गांव निवासी जनार्दन राम के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में किया गया है। इधर जख़्मी व्यक्ति ने बताया की अगुवानी व नरायणपुर जी०एन बंध पर टहल रहे थे की पीछे से गाड़ी वाले धक्का में दिया वही गाड़ी का अगला शीशा टूट गया है।
इधर जख़्मी को इलाज के लिये परबत्ता सीएचसी लाया गया। वही जख़्मी व्यक्ति ने बताया की हम अपने ससुराल उदयपुर गांव में है।
इधर सीएचसी में तैनात डॉ कुमार आशुतोष ने बताया की जख़्मी व्यक्ति ठिक है वही इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
इधर परबत्ता पुलिस को सूचना मिलते सीएचसी मे पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है ओर परबत्ता पुलिस जाँच में जुट गया है।