खगड़िया जंक्शन पर महिला के गेल से लॉकेट लगा सोने का चैन चोरी करने वाले व्यक्ति को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर जब्त सामान एवं मौके पर तैयार कागजात के साथ आरोपी अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी अरविंद केसरी के पुत्र सत्यम कुमार को जीआरपी खगड़िया में सुपुर्द कर दिया गया जहां जीआरपी खगड़िया द्वारा मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि खगड़िया जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12568 डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का गले का लॉकेट लगा सोने का चैन चोरी हो गया। चोरी करने वाले व्यक्ति को खगड़िया प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के मध्य सीढ़ी के पास से पकड़ लिया गया। महिला यात्री सहरसा गांधी पथ वार्ड 8 निवासी डॉ कन्हैया कुमार की पत्नी वैशाली जायसवाल पकड़ाए व्यक्ति सत्यम कुमार के बदन का जमा-तलाशी लिया गया तो उसके पहने हुए जींस पैंट के दहिने पैकेट से चोरी किया हुआ एक सोने का चैन, जिसमें एक लॉकेट लगा हुआ, जिसपर भी का मार्का है, वजन लगभग 10 ग्राम है, बरामद हुआ। उक्त पकड़ाए लड़का से बरामद चैन के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, थोड़ा सख्ती से पूंछने पर बताया कि यह चैन आज ही गाडी संख्या- 12568 डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस से एक महिला यात्री से चोरी किया हूं। तत्पश्चात बरामद चैन के बारे में छान-बिन करने पर ज्ञात हुआ कि गाड़ी संख्या- 12568 डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस के डी-12 बोगी में खगड़िया से सहरसा के लिए यात्रा कर रही महिला यात्री सहरसा गांधी पथ वार्ड 8 निवासी डॉ कन्हैया कुमार की पत्नी वैशाली जायसवाल का है, जो खगड़िया में चढ़ते समय लड़का ने चोरी कर लिया था।