खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र बिठला गांव मे वास की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट महिला सहित चार घायल हो गया है. वही घायलों का पहचान बिठाल गांव निवासी महावीर साह के पुत्र नकलेश साह एवं पत्नी गुणा देवी वही दूसरे पक्ष से अशोक साह पत्नी पार्वती देवी, एवं पुत्र दुलारचन कुमार के रूप मे किया गया है। मौके पर ग्रामीणों के सहियोग से सभी घायलों को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोष ने बताया की सभी घायलों को इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

Previous articleनशेड़ी सहित दो गिरप्तार
Next articleअनियंत्रित ट्रक ने किशोरी को कुचला रिश्तेदार के यहां से लौट रही थी घर NH-31 पर हादसा चालक गिरफ्तार