खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र बिषणपुर गांव में सोमवार की देर शाम को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट किया गया है। जिसमे की महिला सहित छः जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्तियों का पहचान बिषणपुर गांव निवासी दामोदर सिँह के पुत्र सूरज सिँह, बाल्मीकि सिंहे के पुत्र मयंक कुमार, चंद्रहास सिँह की पत्नी चंपा एवं पुत्र नितीश कुमार, वही दूसरे पक्ष बिषणपुर गांव निवासी पवन सिँह के दो पुत्र कुंदन कुमार, ऋतिक कुमार आदि के रूप में बताया गया है। मौके स्थानीय ग्रामीणों के मदत से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। मौके पर जख़्मी व्यक्तियों के परिजनों ने बताया की बीते दिन महाशिवरात्रि को बच्चे- बच्चे के बीच तुतु-मेमे बात विवाद हुआ था। लेकिन पूर्व से घात लगाए व्यक्तियों ने मारपीट कर जख़्मी कर दिया है। मौका तैनात डॉ राजीव कुमार ने बताया की सभी जख़्मीयों का इलाज किया गया है लेकिन दोनों पक्षों से चार व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।