खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है. वही गिरप्तार व्यक्तियों का पहचान तेमथा करारी निवासी बबलू यादव के पुत्र गिरीश कुमार एवं डुमरिया बुजुर्ग निवासी अशरफ़ि कुमार के पुत्र राकेश कुमार के रूप मे किया गया है। मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की गिरीश कुमार को मारपीट एवं राकेश कुमार नशा की हालत मे गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है

Previous articleशराब तस्कर एवं नशेड़ी सहित चार गिरप्तार भेजा गया जेल
Next articleदो पक्षों के बीच जमकर मारपीट महिला सहित चार घायल