बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी क्षेत्र बैसा के पास नेपाल से स्कॉर्पियो आ रहे 11 लोगों सवार था जिसमें की बैसा के पास पहुंचते ही शिव मंदिर के पास स्कॉर्पियो ने जोरदार पोल की खंभे पर ठोकर मार दिया जिसमें की स्कॉर्पियो तिल पलटनिया लेते हुए गड्ढे में जा गिर. वही मौके पर एक मॉर्निंग वॉक पर करने के दौरान युवक भी जो महेशखुट व अगवानी पहुंच पथ पर स्कॉर्पियो पलटने से महिला सहित तीन जख्मी हो गया है मौके पर ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर जख़्मी का पहचान नेपाल जिला सुमसेहरी थाना जमातगंज घर कोवाकोल निवासी लखन मेहता के पुत्र उत्तीम लाल मेहता, चन्दसरी यादव की पत्नी सरस्वती यादव, रामभजन यादव के पुत्र लक्ष्मण यादव वही मड़ैया ओपी क्षेत्र के बैसा निवासी मो गमी के पुत्र मो करीम के रूप मे किया गया. मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार रंजन ने बताया की ने जिसमे की महिला सहित तीन को व्यक्ति को रेफर कर दिया गया है जिसका पहचान लक्ष्मण यादव, सरस्वती यादव, बैसा निवासी मो करीम को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया गया है. मौके पर मड़ैया ओपी प्रभारी विजय कुमार सहनी ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना को जाँच कर रहे हैं।