पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 का नामांकन का का अंतिम दिन था जिसमे तमाम छात्र संगठन के छात्र नेताओ ने अपना नामांकन दिया। वही छात्र नेता सुधांसु राठौर ने भी अपना नामांकन दिया। बातचीत में सुधांशु ने बताया की हमने विज्ञान संकाय से PG कौंसिल मेंबर के पद पर हमने नामांकन दिया है हमारा संघर्ष लगातार 2018 से पटना विश्वविद्यालय के साथ बिहार के तमाम छात्रों के बीच लगातार सक्रिय रहे चाहे BPSC आंदोलन हो या विश्वविद्यालय में कोई भी समस्या हो लगातार लड़ाई लड़ते रहे हैं। अपने संघर्ष को लेकर आज हमने छात्र संघ चुनाव में उतरे हैं और ये तमाम छात्रों का जो मेरे साथ जनसैलाब समर्थन दिख रहा ये सब विश्वविद्यालय के छात्र और छात्रों हैं इनके दम पर हम चुनाव में आये हैं और विभाग के तमाम मुद्दों को हम सुधार को लेकर आये हैं जितने के बाद सभी पर कार्य शुरू करेंगे मौक़े पर सैंकड़ों छात्र व छात्रों उपस्थित थे।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here