परबत्ता संवाददाता गुरुदेव कुमार पंडित।

परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र कुल्हड़ीया गांव में 38 वर्षीय चाची को 16 वर्ष के भतीजे से प्यार हो गया था। महिला के पति श्रवण कुमार घर से दूर शहर में मजदूरी का काम करता था। जब वह घर लौट कर आया तो पता चला की उसकी पत्नी कई दिनों से गायब है। तीन दिन के बाद जब पत्नी घर वापस आई थी। तब उसने अपने पति से कहा था कि मैं आपके भतीजे से प्यार करती हूं. अब मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं।इसके बाद कुल्हड़ीया गांव के श्रवण कुमार ने परबत्ता थाना में आवेदन दिया था. कि 2012 में मेरी शादी कंचन देवी से हुई है जिसमें मुझे तीन बच्चे हैं। मैं घर से दूर शहर में रहकर मजदुरी करता हूं और अपनी पत्नी को बराबर रुपया भेजता रहता था। मुझे पता चला कि मेरी पत्नी क़ो मेरे 16 वर्षीय भतीजे प्रवीण कुमार से अवैध संबंध है। जब मैं घर वापस लौटा तो गांव से दोनों फरार हो गए। जब दो दिन बाद वापस आए तो मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि मैं आपके साथ नहीं रहना चाहती।इस मामले पर कुल्हड़ीया के सरपंच ने सामाजिक स्तर पर उस नाबालिग भतीजे और महिला की शादी कर दी थी। जिस पर भी बवाल मचा था. कि किस प्रकार एक जनप्रतिनिधि एक नाबालिग की उम्र दराज महिला से शादी करा सकता है। हालांकि वह भी जांच का विषय है। अभी तक उसे पर कुछ निर्णय नहीं आया है। अभी इसी बीच शनिवार क़ो एक विडिओ सोशल मीडिया पर महिला कंचन देवी को उसकी सास और ससुर द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां महिला युवक प्रवीण कुमार को छोड़ना नहीं चाहती है। वहीं युवक के मां-बाप उसे महिला को रखना नहीं चाहते। इसी नोक झोक में महिला की पिटाई की जा रही है। नाबालिग के माता-पिता उसे किसी तरह घर से भगाना चाहते हैं और महिला घर से भागना नहीं चाहती है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here