खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ रामपुर पंचायत के मोजाहिदा गांव के पास प्राइवेट नर्सिंग होम अजगैबीनाथ हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई जिसके बाद हॉस्पिटल संचालक फरार हो गय. वही मृतक महिला कि पहचान सलारपुर निवासी मुकेश यादव की पत्नी प्रियंका कुमारी रूप में किया गया है। बताते चले ने कि बीते दिन 24 तारीख को प्रशव के लिए महिला ने परबत्ता सीएचसी में भर्ती किया गया था जहां प्रशव नहीं होने के कारण आशा ने उसे प्राइवेट नर्सिंग होम अजगैबीनाथ हॉस्पिटल में लेकर चले गए जहां बीते दिन 25 तारीख की देर रात करीब 12:00 बजे के बाद महिला कि मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस मामले को दबाने के लिए परबत्ता सीएचसी के एक एंबुलेंस कर्मी ने मिलकर चार लाख में डील कर अजगैबीनाथ हॉस्पिटल को बचने का प्रयास किया. वहीं सूचना मिलते ही सीएचसी के जांच टीम डॉक्टर हरिनंदन कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने पहुंचे लेकिन अधिकारी को पहुंचने से पहले हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित कर्मी फरार हो गया. इधर सूचना मिलते ही परबत्ता थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने मृतक महिला कि शव खोजने मे जुटे लेकिन जब तक मैं पुलिस बल सलारपुर पहुंचा तब तक में मृतक महिला का शव अगुवानी गंगा घाट मैं पंचतत्व में विलीन हो गया. अब सवाल तो यह भी उठ रहा है स्थानीय लोगो मे कि बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक महिला का शव कैसे पंचतत्व में विलीन हो गया. मौके पर परबत्ता सीएचसी के प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि उच्च अधिकारी के आदेश अनुसार परबत्ता सीएचसी के क्षेत्र मोजाहिदा गांव स्थित अजगैबीनाथ हॉस्पिटल को जल्द ही सील कर दिया जाएगा. वही एफआईआर भी करने का आदेश हुआ है. अगर इस मामले में जो भी सरकारी कर्मी सम्मिलित पाया जाएगा उस पर भी कार्रवाई किया जाएगा। परबत्ता सीएचसी के सटे उत्तर की दिशा में राका तेमथा स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम एलेक्स सेवा सदन मैं भी एक भी डॉक्टर या लाइसेंस नहीं है. वह प्रैक्टिशनर के द्वारा महिला/ पुरुष का ऑपरेशन किया जाता है. वह है बीते दिन 14 मई को इस मामले में दो नर्सिंग होम को किया था सिल मड़ैया ओपी क्षेत्र के राज आयोग सेवा सदन,परबत्ता थाना क्षेत्र के तोरण द्वार के अंदर मां गंगा हॉस्पिटल को सील कर दिया दोनों नर्सिंग होम संचालक फरार हो गया. मौके पर परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जो भी नर्सिंग होम, दवाई दुकानदार जांच घर, अल्ट्रासाउंड जो बचे हुए हैं वह अगले दिन कार्रवाई करेंगे वही अजगैबीनाथ हॉस्पिटल नर्सिंग होम मोजाहिदा एवं एलेक्स नर्सिंग होम राका तेमथा संचालकों को कागजात के साथ बुलाया गया है नहीं आने के बाद उसको भी सील कर दिया जाएगा लेकिन उसी समय उसको सील कर दिया जाता यह दिन देखने को नहीं मिलता वह है दूसरी ओर राका तेमथा स्थित एलेक्स सेवा सदन पर कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुआ है। वही मौके पर तैनात अजगैबीनाथ हॉस्पिटल के डॉक्टर साहब से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन जिस डॉक्टर से संपर्क किया उन्होंने बताया कि मैं 4 माह पूर्व अजगैबीनाथ हॉस्पिटल को छोड़ दिए हैं इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. एक बात और बताया कि एक प्रैक्टिशनर ने महिला का प्रसव के दौरान यूट्रस काट दिया था जो 25 तारीख की देर रात महिला की मौत हो गई. वही झोलाछाप डॉक्टर नर्सिंग होम खोलेंगे तो महिला की मौत सुनिश्चित होंगे।