खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग कांड मे फरार चल रहे दो आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है वही गिरप्तार व्यक्ति का पहचान कुल्हारिया निवासी नागेश्वर शर्मा के पुत्र अजय शर्मा ओर दूसर व्यक्ति का पहचान रूपोहली निवासी दानी दास के पुत्र श्रवण कुमार के रूप मे किया गया है। मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की अजय शर्मा पर अपहरण करने का मामला थाना मे पूर्व से दर्ज था.वही दूसरी ओर श्रवण कुमार पर चोरी करने का मामला दर्ज कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।