खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग कांड मे महिला सहित दो आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार किया गया है.वही आरोपी का पहचान सलारपुर निवासी रामस्वरूप यादव के पुत्र पप्पू यादव,एवं करना गांव निवासी रामावतर सिँह के पुत्री गीता देवी के रूप मे किया गया है। lमौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की महिला सहित दो व्यक्ति को गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया गया है।