खगड़िया जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के सुमेरी टोला गांव मे मंगलवार की देर सुबह खाना बनाने के दौरान पति एवं पत्नी आग झूलसने का मामला प्रकाशन मे आया है। वही ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान भरतखंड ओपी क्षेत्र के सुमेरी टोला निवासी कमली शर्मा के रामचंद्रर शर्मा, एवं उसकी पत्नी उसा देवी के रूप मे किया गया है। मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोष ने बताया की दोनों को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर करके दिया गया।