खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान एक महिला झुलस गई वह जख्मी महिला की पहचान बड़ी लगार निवासी नवल यादव की पत्नी सुमन देवी के रूप में किया गया है। वही ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है।मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने बताया कि जख्मी महिला को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है।