खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के महेशखुट एवं अगुवानी पहुंच पथ परबत्ता नगर पंचायत मे एक युवक को टेम्पू के ठोकर से जख़्मी हो गया है वही जख़्मी युवक का पहचान परबत्ता नगर पंचायत वार्ड नंबर 08 निवासी मुकेश कुमार मंडल के 10 वार्षिय पुत्र अनुराग कुमार के रूप मे किया गया है वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने बताया की जख़्मी युवक का इलाज किया गया इलाज. इलाज के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है।