खगड़िया जिले परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमाथा राका गांव मे काली पूजा के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर दोपहर को मुजाहिदा निवासी विजय साह के पुत्र नीतीश कुमार ने गाने की डांस पर अपने शरीर पर मरकरी फोड़ने के बाद जख्मी हो गया वही जख्मी का इलाज परबत्ता सीएचसी में किया गया सूत्रों के अनुसार मेला के शुभ अवसर पर जब प्रतिबंधित मरकरी फोड़ने पर रोक लगा है तो यहां मरकरी फोड़ते हुए जख्मी हो. वही स्थानीय लोगो के सहियोग के जख़्मी युवक को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। मौके पर तैनात डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की जख़्मी युवक का इलाज परबत्ता सीएचसी मे किया गया है इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया है।