खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़ीया गांव मे एक युवक के साथ मारपीट करने का विडिओ सोशल मिडिया पर वायरल है. इधर परिजनों को सूचना मिलते ही युवक को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया.वही जख़्मी युवक का पहचान कुल्हड़ीया निवासी अनुज तिवारी के 15 वार्षिय पुत्र आयुष कुमार के रूप मे किया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की यह घटना गांव के ही पास मे बने स्टेस्ट बोरिंग पर मारपीट किया गया है। वही मारपीट होनो के बात अभी तक सामने नहीं आया है आखिर किस कारण युवक के साथ मारपीट किया। मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने बताया की युवक को इलाज किया गया इलाज के एक्सरे के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।