भारत का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक ओर जहां पुरा देश अमृत महोत्सव मना रहीं हैं और हर एक हिंदुस्तानी काफी हर्षोल्लास और उत्साह के साथ विधिवत झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड में तैनात सीडीपीओ कामिनी कुमारी द्वारा राष्ट्रीय पर्व के साथ अपनी ड्यूटी में सुस्ती बरतने को लेकर खिलवाड़ करने की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल की जा रही हैं। जिसे देख पदाधिकारी हीं नहीं बल्कि हर एक हिंदुस्तानी के खुन खौल उठेगी। बताते चलें कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार परबत्ता सीडीपीओ कामिनी कुमारी को भरसों पंचायत के महादलित टोला वार्ड संख्या 2 में झंडोत्तोलन में विधि व्यवस्था को देख शांतिपूर्ण ढंग से विधिवत झंडोत्तोलन कराने हेतु भेजा गया था। जहां लेटर में साफ कहा कि आप सम्मिलित होने हैं ना कि झंडोत्तोलन करने हैं, लेकिन इधर अन्य बुजुर्गों और सम्माननीय गणमान्य लोग को दरकिनार कर खुद झंडोत्तोलन करने भिड़ गए। उसमें भी उल्टी झंडा और पुरानी सड़ी बांस के, जो झंडोत्तोलन के रस्सी के खिंचाव को भी सहन नहीं कर सका और झुक गई। इसके बावजूद भी झुकी झंडे के छोड़ झंडोत्तोलन करती रहीं। जिसको लेकर इन दिनों इलाकों में सीडीपीओ कामिनी कुमारी के झंडोत्तोलन की खबर से चर्चाएं प्रारंभ हो गई है। वहीं जब परबत्ता सीडीपीओ कामिनी कुमारी से जबाव किया गया तो अन्य लोगों पर पल्ला झाड़ते बनी लेकिन वायरल वीडियो देख आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। हलाकि इस मामले में परबत्ता सीडीपीओ कामिनी कुमारी से संपर्क करने का प्रयास किया किसी करना बस उनका पक्ष नहीं रख पाए. लेकिन सोशल मिडिया पर विडिओ वायरल है।