खगड़िया जिले मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर के पूर्व सरपंच के भाई पर अपराधियों के द्वारा गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी अनुसार सैदपुर गांव निवासी घोघाल यादव के पुत्र पूर्व सरपंच सौदागर यादव एवं भाई मनोज यादव पर अपराधियों ने गोली चला दिया जो बाल- बाल बच गया. मनोज यादव ने बताया कि अपराधियों ने गुरुवार के देर दोपहर स्वास्थ विभाग मानसी के गाड़ी लेकर आया ओर इतना ही नहीं फायरिंग करना सुरु कर दिया इधर फायरिंग के आवाज को सुनाकर ग्रामीणों ने बाहर आया तो अपराधियों ने स्वास्थ विभाग के लाल रंग का गाड़ी एवं मोटरसाइकिल कोई छोड़कर फरार हो गया है. इधर सूचना मिलते ही मानसी थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले कोई जांच कर रहे है.वही प्रभारी ने बताया कि 1 खोखा एवं दो जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामदे किया है। जिसमे कि दर्जन पर ममल दर्ज किया गया हसि ल. जलदा जल्द से जल्द आरोपियों को गिरप्तार कर लेंगे।