खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के आईटी भवन परिसर में बुधवार को उच्चकों ने प्रखंड प्रमुख के कार का शीशा तोड़कर वाहन में रखे 2 लाख 73 हजार 5 सौ रूपये उड़ा लिया. मिली जानकारी के अनुसार रीता कुमारी के पति बबलू कुमार उर्फ बृजेश कुमार बुधवार दोपहर अपनी निजी कार से प्रखंड परिसर आए थे तथा अपनी कार को आईटी भवन परिसर में के पीसीसी सड़क पर लगाने के बाद प्रमुख चेंबर में चले गए. जिसके कुछ देर बाद ही उन्हें सूचना मिली कि उनके कार का शीशा टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में अपनी कार के पास पहुंचे और उनका रुपयों वालेब बैग गायब मिला. घटना के बाद मामले की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार तथा पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही परबत्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वही पंचायत समिति प्रमुख रीता कुमारी के पति बबलू कुमार उर्फ बृजेश कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक की परबत्ता शाखा से उनके चचेरे भाई ने यह राशि निकाली थी तथा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य प्रांगण के दूसरे गेट के समीप उन्हें सौंप कर वो वहां से चले गए थे. जिसके बाद बबलू कुमार उर्फ बृजेश कुमार रुपयों से थैला अपनी कार में रख आईटी भवन परिसर में कार पीसीसी सड़क पर कार को लॉक कर प्रमुख के चेंबर में चले गए. इसी बीच उचक्के ने हाथ साफ कर लिया. मामले पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस जल्द ही उच्चको की पहचान करने में सफल रहेगी।