परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के नयागांव की एक महिला ने अपने पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट कर जख़्मी कर देने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि जख़्मी महिला की पहचान नयागांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी झूना देवी ने परबत्ता थाना में लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरे पति राजीव कुमार का अपने ही मित्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध है। जिसको लेकर बार-बार मेरे साथ मारपीट करता है। आज तो हद ही हो गई जब वह मुझे मेरी जान से मारने के लिए ही बेकाबू हो गया। उन्होंने बताया है कि वह रोज शराब पीकर घर आता है और मुझे बुरी तरह से पीटता है।
वही आज जब वह शराब पीकर घर आया तो मैंने घर में खाना नहीं पकाया था। मेरा बेटा पटना में पढता है और दरोगा की तैयारी करता है। बावजूद मेरे पति शराब पीकर रोज आते हैं और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं और बुरी तरह से पीटते हैं। जब मैंने इसका विरोध किया तो खेत ले जाकर मुझे बुरी तरह पीटा। जिसमें मेरा सर (कपार) बुरी तरह फोर दिया है। उन्होंने अपने पति के दोस्तों पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा तीनों दोस्त साथ ही घर आए थे और दोनों दोस्त कह रहे थे की बुरी तरह पीटो। वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से जख़्मी महिला को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। इधर सीएचसी में तैनात डॉ राजीव रंजन ने बताया की जख़्मी महिला की इलाज किया गया है लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाएगा। इधर परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया की जख़्मी महिला के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है जांचोंपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।