खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता नगर पंचायत के मोजाहिदा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के जमकर मारपीट में महिला सहित तीन जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान मोजाहिदा निवासी मो नूर के पुत्र मो० बसीर, मो० आनंदी के पुत्र मो० लालो एवं पत्नी सबीना खातून के रूप में किया गया है। वही स्थानीय ग्रामीणो के सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया.
इधर मौके पर देना डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि तीनों व्यक्ति का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया।