खगड़िया/मानसी प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा जिला युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमनी निवासी राजू पासवान एवं वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीणों ने अमनी पंचायत में योजनाओं में हो रहे लूट- खसौट एवं प्रखंड कार्यालय संख्यिकी विभाग के कर्मी द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध उगाही एवं आवेदक को परेशान किये जाने सहित छ: सुत्रों मांगों को लेकर मंगलवार को बीडीओ मानसी राजीव कुमार को आवेदन देकर जांच कराने की मांग किया है। दिये गये आवेदन में राजू पासवान ने बताया की अमनी पंचायत में पंचायत के विभिन्न योजनाओं में संवेदक, कर्मी, मुखिया द्वारा जमकर लूट- खसौट किया गया है। उन्होंने पंचायत में मनरेगा विभाग में लूट खसौट करने की बात आवेदन में बताया। राजू पासवान ने दिये गये आवेदन में मानसी प्रखंड कार्यालय में संख्यिकी विभाग में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में कर्मी द्वारा दौ सौ से लेकर तीन सौ रुपये तक की अवैध वसूली एवं प्रमाण पत्र के नाम पर लोगों को तंग- तबाह करने का भी गंभीर आरोप लगाते हुए बीडीओ से जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है। जबकि पंचायत में स्वच्छता सफाई कर्मी की मजदुरी मानदेय भुगतान की मांग किया है। इधर मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने पत्र के आलोक में संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर तीन दिनों के अंदर जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा है।बीडीओ राजीव ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनेरेगा, एवं प्रखंड सम्वयन्यक स्वच्छता को अपने कार्यलय पत्रांक-66 दिनांक- 21/1/2025 के आलोक में विन्दुवार विन्दुओं की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।मौके पर वार्ड सदस्य सात शिवजी कुमार पंडित,वार्ड सदस्य चार आशुतोष सक्सैना, वार्ड नंबर 10 अजय कुमार साह, जितेंद्र पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here