खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से दो व्यक्ति को गिरप्तार कर लिया है वही गिरप्तार व्यक्तियों का पहचान डुमरिया बुजुर्ग निवासी घेरू यादव के पुत्र बबलू यादव के रूप मे किया गया है.बतात चले की बबलू यादव ने अपने वासा पर देशी शराब बनाने उपकरण सहित 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरप्तार कर लिया है. वही दूसरी ओर परबत्ता बाजार से शराब के नशे की हालत एक युवक को गिरप्तार कर लिया है जिसका पहचान मोजाहिदा निवासी रासो दास के पुत्र नुनुलाल दास के रूप मे किया गया है प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की 377.3mg/100 ml पाया गया है। मौके पर परबत्ता एलटीएफ प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया की दोनों व्यक्ति को गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।