खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शराब तस्कर एवं नशेड़ी सहित चार गिरप्तार किया गया है वही गिरप्तार युवक का पहचान बलाहा निवासी कारे झा के पुत्र राहुल कुमार,मुरादपुर निवासी हीरा झा के पुत्र आशुतोष कुमार,राघव झा के पुत्र अभिमन्यु झा, विषणपुर निवासी प्रकश साह के पुत्र रुपेश कुमार आदि शराब के मामला मे गिरप्तार कर लिया है। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की राहुल कुमार, 121.6mg/100 ml,आशुतोष कुमार 132.7mg/100 ml,अभिमन्यु झा को एक लीटर देसी शराब के साथ एवं रुपेश कुमार को नशे की हालत मे गिरप्तार किया गया है. वही व्यक्ति को न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।

Previous articleटीचर्स स्टार की टीम ने बिजनेस इलेवन की टीम को 78 रनों से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा
Next articleनशेड़ी सहित दो गिरप्तार