खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के सलारपुर गांव में बने स्वास्थ्य केंद्र मैं अस्पताल कर्मियों ने नहीं किया झंडातोलन वही स्थानीय पास के कॉन्वेंट निजी विद्यालय के एक शिक्षक ने उसके ग्रैंड में किया झंडोत्तोलन वही देखते ही उप स्वास्थ्य केंद्र तैनात कर्मी ने कॉन्वेंट झंडोत्तोलन में खड़ी होकर फोटो खींचाव कर उच्च अधिकारी कोई भेज दिया गया की ताकि उन अधिकारी को पता चले की उप स्वास्थ्य केंद्र सलारपुर में झंडोत्तोलन किया गया लेकिन उसी समय एक व्यक्ति ने झंडोत्तोलनकरते वक्त विडिओ भी बना लिया ओर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया वही उस विडिओ में साफ साफ दिखाई दे रहा की उप स्वास्थ्य केंद्र के क्रमी फोटो खींचने को लेकर आगे बढ़ते है ओर फोटो खींच कर उच्च अधिकारी को भेज दिया जाता है। वही उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात क्रमी ने वीते माह में उप स्वास्थ्य केंद्र सलारपुर के सीएचओ जिला में भी चर्चा में थे. मौके पर उच्च अधिकारी ने बताया कि परबत्ता सीएससी प्रभारी को जांच करते हुए सीएचओ पर कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारी को रिपोर्ट जमा करने कोई कहा गया है. इतना ही नहीं वही उप स्वास्थ्य केंद्र सलारपुर में तैनात सीएचओ पर वर्षो ने कई गंभीर आरोपी भी लगा हुआ है। हलाकि इस मामले कोई लेकर सीएचओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पक्ष नहीं रख पाया। वही वहीं स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है।