खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी व सुल्तानगंज के बीच पुल निर्माण कार्य के समय अगुवानी घाट मे तैनात सृष्टि कंट्रक्शन के सुपरवाइजर संजीव कुमार मिश्र ने पहुचे पथ मे लगे हाइवा को पास(टोकन ) देने का काम कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की अहल्ले सुबह 03:00 के करीब यह घटना हाइवा को आगे पीछे करने दर्वियान मे हाइवा से दब कर मौत हो गया है. वही स्थानीय लोगो से इलाज के लिए सुबह 05:45 परबत्ता सीएचसी लाया गया. वही जख़्मी का पहचान मुंगेर जिले हवेली खड़गपुर पोस्ट तेघरा, गांव तेघरा निवासी रविनन्दन मिश्र के 50 वार्षिय पुत्र संजय कुमार मिश्र के रूप मे किया गया है. मौके पर तैनात डॉ धर्मेन्द्र कुमर ने जख़्मी युवको को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया है. वही स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही सीएचसी मे पहुचे कर सव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here