खगड़िया में बीते सोमवार की दोपहर जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियमा गांव के गढ्ढे से एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा था। शव का फ़ोटो वायरल होने के बाद मृतका के पति ने मंगलवार की दोपहर पहचान कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी पँचायत के वार्ड 1 निवासी नेपल तांती की 55 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी की के रूप में की गई। उनका शव बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव के गढ्ढा में लावारिश अवस्था मे सोमवार की दोपहर मिला था।मृतका के पति नेपल ने मंगलवार दोपहर सदर अस्पताल पहुँचकर शव की पहचान की। पीड़ित पति ने बताया कि 20 सितंबर से ही पत्नी सुशीला देवी घर से लापता थी।जिसकी गुमशुदगी की शिकायत मानसी थाना में 22 सितम्बर को दर्ज कराई गई थी। बताया कि पत्नी सुशील महेशखूंट थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर रिश्तेदार यहाँ गई थी। जहाँ से बीमार भतीजी संगीता को लेकर बेलदौर के डुमरी पंचायत के रोहियमा गॉव निवासी तांत्रिक माधो चौधरी के पुत्र रामचन्द्र चौधरी के यहाँ 17 सितम्बर को झाड़-फूंक के लिए पहुंची। जिसके साथ में भतीजी व पति भी साथ में गया था।तांत्रिक ने बीमार भतीजी व सुशीला को भी जड़ी बूटी दिया था। जिसके बाद 18 सितम्बर को घर पहुँची। फिर सुशीला 20 सितम्बर को तांत्रिक के यहाँ झाड़-फूंक कराने की बात कहकर घर से निकली थी। जिसके बाद से सुशीला गायब थी।अयोध्या जाने के दौरान में ट्रेन में तांत्रिक से हुआ था दोस्तीपति ने बताया कि सावन माह में तीर्थ यात्रा के दौरान पत्नी सुशीला देवी की बेलदौर निवासी तांत्रिक रामचन्द्र चौधरी से ट्रेन में दोस्ती हुई थी। तीर्थ यात्रा के दौरान दर्जनों तीर्थ यात्री भी शामिल था। अयोध्या में 15 दिनों तक रुके थे। अयोध्या से वापस खगड़िया लौटने के दौरान तांत्रिक चकहुसैनी गॉव भी आया था।क्या कहते हैं थाना अध्यक्षथानाध्यक्ष प्रकंज प्रकाश ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। पीड़ित द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। आवेदन मिलने पर दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।