क्राइम न्यूज़ एडिटर गुरुदेव कुमार।
परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के मडैया थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव में वीते दिन 6 मार्च को करीब 10 बजे दोपहर को घर से गांव के पस के शिव मंन्दिर जाने के क्रम में छोटू उर्फ मृत्युजय कुमार, नविन कुमार, जितेंद्र कुमार, बिटू कुमार आदि ने मारपीट कर एक युवक को जख़्मी कर दिया है। वही जख़्मी युवक का पहचान कोलवारा के वार्ड नंबर 16 निवासी अनिल मंडल के 28 वार्षिय पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया है। वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया है। वही मौके पर तैनात डॉ राजीव रंजन ने बताया की जख़्मी व्यक्ति को परबत्ता सीएचसी में इलाज किया गया है लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होगा तो बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाएगा।
इधर जख्मी व्यक्ति ने बताया की मारपीट के क्रम में 20 हजार रुपए ओर गले का चकती ओर मोबाइल छीन लिया है। वही जख़्मी व्यक्ति ने इलाज के बाद मडैया थाना में लिखित आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई।
इधर मडैया थाना प्रभारी ने बताया की पीड़ित व्यक्ति के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है पुलिस अपने स्तर से जाँच का आगे की कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरप्तार कर लेंगे।