परबत्ता संवाददाता गुरुदेव कुमार पंडित।
परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत परबत्ता के वार्ड नंबर 09 अगुवानी एवं महेशखुट पहुंच पथ के बीच ऑनलाइन आर्य भट्ट पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया. ई- लाइब्रेरी का उद्घाटन किरण भारती ने किया. इस दौरान किरण भारती ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ई-लाइब्रेरी का खुलना विकास का एक द्योतक है.
अब आसपास के छात्र-छात्राएं अपने भविष्य बनाने को लेकर ई- लाइब्रेरी का इस्तेमाल करेंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे . कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक मो फिरोज, मनीष कुमार, रंजन कुमार, गुरुदेव कुमार पंडित भी आसपास के छात्र-छात्राओं को ई- लाइब्रेरी का लाभ लेने, इसका समुचित जानकारी लेने के अलावा अपने उज्जवल भविष्य के लिए कठिन परिश्रम करने की सलाह भी दिया है.
सदस्यों ने कहा कि ई-लाइब्रेरी न सिर्फ एक लाइब्रेरी है, बल्कि छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई से लेकर नौकरी -पैशा के लिए भी अंत्यत आवश्यक है.
मौके परअमित कुमार, बलराम कुमार, स्वीटी कुमारी, निशा कुमारी, क्षत्रिय कुमार, प्रियांशु कुमार, सोनाली कुमारी, लखन मंडल ,पंकज कुमार ,राकेश दास समेत कई लोग मौजूद थे।