बिहार के बेगूसराय जिले के कोर्ट में एक प्रयाग परिवाद दायर किया गया जिसमें की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अभियुक्त  बनाया गया है. केस में धोनी के अलावा अन्य 7 लोगों के नाम भी शामिल है अभियुक्त बनाया गया है. यह केस एक खाद विक्रेता ने दर्ज कराया है मामला 30 लाख रुपए का चेक बाउस हो जाने का है. यह केस सिजेएम के अदालत में दर्ज कराया गया है. परिवाद के मुताबिक एस के इंटरप्राइजेज बेगूसराय नामक एजेंसी के साथ एक उर्वरक कंपनी ने अपने एक खास प्राइवेट की बिक्री के लिए करार किया। इस वजह से एजेंसी में माल फँस गया एजेंसी के मालिक नीरज कुमार निराला ने कहा है कि कंपनी के असहयोग की वजह से उन्हें घाटा हुआ है. बाद में शिकायत करने पर कंपनी ने एजेंसी में फंसे हुआ माल वापस ले लिया उसके बदले में उसे 30 लखा रुपए का  चेक दिया मालिक ने जब चेक बैंक भेजा तो उसे बाउंस हो गया सूचना देने के बाद भी कंपनी के अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया एजेंसी के मालिक अधिवक्ता ने कंपनी के चेक बाउंस हो जाने का लीगल नोटिस भी भेजा पर दुकानदार को राहत नहीं मिली थक हार कर नीरज कुमार निराला कोर्ट की शरण में चले गए। केस मे नीरज कुमार निराला की ओर से कंपनी के सीईओ राजेश आर्य समेत सात अन्य पदाधिकारी को अभियुक्त बनाया गया भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस प्रोजेक्ट का विज्ञापन किया था इस वजह से नीरज कुमार निराला ने धोनी पर भी मुकदमा दर्ज कराया। नीरज कुमार निराला के अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि मुख न्यायालय के दंडाधिकारी रूपम कुमारी के कोर्ट में दर्ज किया गया है न्यायालय ने मामले को शिकार करते हुए सुनवाई के लिए  28 जून की तारीख तभी क्या केस में महेंद्र सिंह धोनी का नाम आने से मामला सुर्खियों में है वही 31 मई को प्रिंट मीडिया ने पूर्वक प्रमुखता से खबर छापे थे. वही खबर छपने के बाद अधिकारी समेत धोनी का पोल खुल गया।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here