परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय कन्हैयाचक में पदस्थापित शिक्षक राजेश कुमार दास ने बीपीएससी परीक्षा के बाद गोगरी प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय चौधाबन्नी में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति किया गया है। इधर 2001 में भागलपुर यूनिवर्सिटीके टोपर भी रहे हैं। वही प्रारंभिक से मेधावी छात्र थे। वही राजेश कुमार दास को प्रधाध्यापक बनने से गांव में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। इधर मौके शिक्षक शंकर कुमार दास, शिक्षक सिकेंदर दास, शिक्षक अभय कुमार दास,विकश मित्र राजीव रंजन, पत्रकार गुरुदेव कुमार पंडित, मोजाहिदापुर के दिवाकर दास मुकेश दास आदि में खुशी का माहौल बना हुआ है।