परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत परबत्ता के वार्ड नंबर 7 मे देर दोपहर मे पम्पी सेंट से नाला का पानी खींचने के दौरान एक व्यक्ति बिजली के करेंट कि चपेट मे आने से जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्तियों का पहचान अगुवानी निवासी स्व सुरेश मलिक के पुत्र 27 राजेश मलिक के रूप मे किया गया है। वही स्थानीय लोगो के सहियोग से जख़्मी व्यक्ति को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। इधर मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोष ने बताया कि जख़्मी व्यक्ति का इलाज किया गए है। खतरे से बाहर है।