खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. मामले में वैसा पंचायत के रहने वाले पिता-पुत्र पर छात्रा के परिजनों ने अगवा करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया है कि शनिवार को उनकी पुत्री कोचिंग जाने के लिए घर से निकली और अब तक नहीं लौटी है. परिवार वालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उक्त नामजद पर ही छात्रा को अगवा करने का अंदेशा जताया है. बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि शिकायत के आलोक में थाना मे मामला दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाया जा रहा है.