खगड़िया बिहार में शराबबंदी के बाद भी खगड़िया में कारोबारी धम नहीं ले रहा है बताते चलें कि यह मामला खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अहुना गांव में शराब कारोबार ने एक मिनी प्लांट तैयारी कर रखा था केमिकल के जरिए नकली शराब बनाकर और असली की तरह देखाने वाले ब्रांड की बोतल में बंद कर जगह-जगह बिक्री कर मोटी रकम की उगाई किया बताते चलें कि बीते दिन मंगलवार देर शाम बहादुरपुर थाना को गुप्त सूचना मिलते ही टीम गठित कर छापमारी के लिए अहुना गांव पहुचे जिसजे बाद छापमारी के दौरान चिन्हित घर से भारी मात्रा मे अवैध शराब बनाने वाली प्रयुक्त सामग्रियों सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया युवक का पहचान अहुना गांव निवासी भिखारी शर्मा के पुत्र सुशील कुमार के रूप में किया गया है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा की एक व्यक्ति नहीं है इसमे कई लोग है जो यह कारोबारी करता है। मौके पर बहादुरपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण किया जा रहा था वही घटना स्थल चिन्हित कर घर को तलाशी ली कमरा से दर्जनों खाली बोतल ढक्कन स्टिकर और शराब पैकिंग के सामान मिले 4 लीटर स्प्रिट भी सहित 500 एमएल के कभी-कभी बरामद किया गया