खगड़िया जिले के सभी प्रखंड की अलग-अलग पंचायताें में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदाें पर उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर 15 जून तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप निर्वाचन कराने के उद्देश्य से मतदाता सूची को तैयार करने एवं 28 दिसंबर तक हर हाल में मतदाता सूची का मुद्रण कार्य करा लेने का निर्देश जारी किया है। खगड़िया जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य के 06 एवं ग्राम कचहरी पंच के 24 कुल 30 पद रिक्त हैं। पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव कराए जाने के लिए 10 जनवरी तक अधिसूचना जारी की जानी है।
ग्राम कचहरी के पंच की रिक्ति | परबत्ता प्रखंड के भरसो 14, तेमथा करारी 01, सियादतपुर अगुआनी 06, गोगरी प्रखंड के शेरचकला 11 एवं वासुदेवपुर 07, बेलदौर के सकरोहर 07, मानसी के पुर्वी ठाठा 10 एवं 13, खगड़िया के बेलासिमरी 17, रानीसकरपुरा 01 एवं 07 रहीमपुर दक्षिणी 02 एवं 06, रहीमपुर उतरी 07, माड़र उतरी 14, माड़र दक्षिणी 09, अलौली के हरिपुर 03 एवं 10, शहरबन्नी 03, आनंदपुर मारण 09,11,17 एवं 19, बहादुरपुर 14 पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना व प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 10 जनवरी, नामांकन दाखिल की तिथि 11-18 जनवरी तक। संवीक्षा की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। प्रतीक का आवंटन 13 जनवरी ,मतदान की तिथि एक फरवरी सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी। जबकी मतगणना की तिथि 3 फरवरी है।
ग्राम पंचायत सदस्यों की रिक्ति
परबत्ता प्रखंड के खीराडीह वार्ड नंबर 5, तेमथा करारी 02, लगार 08 वहीं गोगरी प्रखंड के बन्नी (16) जबकी अलौली के मेघौना (19), दहमाखैरी खुटहा (05) में वार्ड सदस्य के त्यागपत्र देने एवं कुछ के मृत्यु होने के बाद पद खाली है।
आगामी 11 से 18 जनवरी के बीच नामांकन पर्चा दाखिल हाेगा तथा संवीक्षा 21 जनवरी काे हाेगी
आगामी 11 से 18 जनवरी के बीच नामांकन पर्चा दाखिल हाेगा तथा संवीक्षा 21 जनवरी काे हाेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। इसी दिन नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा। एक फरवरी काे मतदान और तीन फरवरी काे मतगणना हाेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त निर्देश के मुताबिक उपचुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी शुरू हो गया है निर्धारित समय पर निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य संपन्न करा लिए जाएंगे।