खगड़िया जिले मे लगातार श्रम विभाग के धावा दल द्वारा शुक्रवार को बेलदौर बाजार में बाल मजदूरी से संबंधित मामले में रेड की गई और इस दौरान एक बच्चा को बाल मजदूरी से मुक्त करवाया गया। मामले की सूचना जिला समन्वयक, बचपन बचाओ आंदोलन खगड़िया द्वारा श्रम विभाग खगड़िया को दी गई थी। सूचना के आधार पर डीटीएफ टीम में मौजूद श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन सदस्य व बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक ने बेलदौर बाजार में दबिश दी। टीम को एक होटल में एक बच्चा बाल मजदूरी करते हुए मिला। टीम द्वारा बालक को रेस्क्यू कर संबंधित पुलिस थाने में डीडीआर करवाकर सदर अस्पताल खगड़िया में बालक का मेडिकल करवाया गया व बाल कल्याण समिति खगड़िया के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य ने बताया कि अभी बच्चे की काउंसलिग की जा रही है। बच्चे को फिलहाल शेल्टर होम में भेजा गया है और बच्चे के स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है।