खगड़िया जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र के विठला मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं घायलों का पहचान भागलपुर जिले के इस्माइलपूर थाना क्षेत्र के विट्टा गांव निवासी चुल्हो दास के 22 वार्षिय पुत्र छितन कुमार के रूप मे किया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह युवक मायस्कूट अगवानी के रास्ते परबत्ता की ओर आ रहे थे जिसमें की मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना हो गया वही स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देने के बाद उनको इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. वही घायल युवक ने बताया की मे अपने जीजा जी के यहाँ आये है जिसका पहचान खगड़िया जिले के मड़ैया ओपी मड़ैया गांव के शंकर दास के आया थे.मौके पर तैनात डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया. मौके पर मड़ैया ओपी प्रभारी विजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल बरामद किया और जांच में जुटी हुई है