खगड़िया जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि विरोध प्रदर्शन के संबंध में उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर जिले में 6 प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं एवं इसका अनुसंधान किया जा रहा है। 5 प्राथमिकी खगड़िया अनुमंडल में, जबकि 1 प्राथमिकी गोगरी अनुमंडल के परबत्ता प्रखंड में दर्ज कराई गई है। आरपीएफ द्वारा 2 प्राथमिकी, जीआरपी द्वारा 1 प्राथमिकी, टाउन थाना द्वारा 1 प्राथमिकी, मानसी थाना द्वारा 1 प्राथमिकी और परबत्ता थाना द्वारा 1 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। खगड़िया अनुमंडल में 15 चिन्हित व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में अज्ञात व्यक्तियों को नामजद करते हुए इनपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एवं इनकी पहचान की जा रही है। इसी प्रकार गोगरी अनुमंडल के परबत्ता थाना में 17 चिन्हित व्यक्तियों एवं 100 अज्ञात व्यक्तियों को नामजद करते हुए इनपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी अज्ञात व्यक्तियों को भी चिन्हित करते हुए इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज धरना में विरोध प्रदर्शन के नाम पर हुए उपद्रव में आर्मी में भर्ती की तैयारी कराने वाले शहर के 4 बड़े कोचिंग संस्थानों से जुड़े लोगों की सड़क, रेल मार्ग बाधित करने और अगलगी के संबंध में संलिप्तता की जांच की जा रही है। इन संस्थानों के संचालक भी पुलिस के राडार पर हैं। उल्लेखनीय हैं कि प्राथमिकी में दर्ज नामजद व्यक्ति यदि दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें भविष्य में सरकारी सेवा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।