परबत्ता/परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर में गंगा की उपधार में स्नान करने के दौरान एक युवक को डुबने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चले की मृत युवक का पहचान मथुरापुर गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी शंकर मिस्त्री के 15 वार्षिय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में किया गया है। इधर स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से युवक को डूबते देख बचाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक में युवक का मृत्यु हो चूका था। इधर घटना की जानकारी भरतखंड थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनस्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है। इधर मौके पर अनुमंडल पुलिस पधिकारी रमेश कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को दह: संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं आवेदक मिलने के बाद आगे की कारवाई किया जाएगा।