खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र तेमथा करारी पंचायत के कुछ वार्ड में गंगा नदी के तीव्र गति से वृद्धि हो रही है। वृद्धि होने से लोग सहमें हैं। नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दियारा में किसानों द्वारा लगाए गए फसल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वही गंगा नदी की उपधारा में बनाए गए कई पुल बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। गंगा की उपधारा में बने पुल के जलमग्न होने से दियारा जाने वाले स्थानीय किसानों को काफी परेशानी हो रही है। पशुपालकों और जरूरतमंद किसानों को छोटी नाव की सवारी कर आने-जाने को विवशता है। प्राप्त जानकारी अनुसार परबत्ता प्रखंड में प्राकृतिक स्वरूप यह है कि तीन दिशा होकर गंगा गुजरती है। प्रखंड के अधिकांश पंचायत के किसानों की खेती के मुख्य रूप से दियारा पर होती है। दियारा पर ट्रैक्टर आदि वाहनों को जाने के लिए गंगा की उप धारा में सरकार द्वारा बनाए गए पुल निर्माण कराया गया है। पुल निर्माण होने से गंगा के जलस्तर में कमी होते ही ट्रैक्टर आदि वाहन फराटे मारकर दियारा पर दौड़ने लगते हैं खासकर इस बारिश के मौसम में जब गंगा की नदी की जलस्तर बढ़ने लगता है तो किसानों की परेशानी बढ़ जाया करती है। इधर मुरादपुर गांव के किसान सुनील झा, माधवपुर के बबलू सिँह, तेमथा करारी के ऋषि कुमार आदि ने कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बाढ़ के जलस्तर के हिसाब से पुल का निर्माण ऊंचा किया होता तो आज इतना पूर्व पुल बाढ़ के पानी में नहीं डूबता। गंगा की उप धारा में भेलवा पंचायत जाने के लिए जोरावरपुरा, नासा धार स्थित श्रीरामपुर छुट्टी सरजापुर गांव के पास, अगुवानी घाट स्टील ब्रिज, सलारपुर और भरसो दियारा जाने के लिए गंगा की उप धारा में पुल निर्माण किया गया है। नासा धार श्रीरामपुर छुट्टी व सलारपुर के पुल में पानी में डूब गया है। पुलों से किसानों का आगमन होता है आसान भेलवा दयाल में स्थित उपाधारा में पुल निर्माण से ग्राम पंचायत जोरावरपुरा माधवपुर कबेला और दरियापुर भेलवा पंचायत के करीब दो दर्जन गांवों के किसानों को लाभ मिल रहा है। नासा धार में पुल निर्माण से ग्राम पंचायत तेमथा करारी, रामपुर उर्फ रहीमपुर खीराडीह, के करीब डेढ़ दर्जन गांवों को लाभ मिल रहा है। इधर अगुवानी में स्टील ब्रिज निर्माण से खासकर पुल निर्माण के अलावा शियादतपुर अगुवानी, लगार आदि पंचायत के लोगों को इसका समुचित लाभ मिल रहा है।अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी सुनंदा कुमारी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों के बीच ना आदि की व्यवस्था की जाएगी

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here