परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के अगुवानी एवं महेशखुट के बीच कर्णा पास चार पहिया वाहन की ठोकर लगाने से एक युवक जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान परबत्ता नगर पंचायत के कर्णा गांव निवासी सुबोध सिंह के 15 वार्षिय पुत्र जितेन्द्र कुमार के रूप में किया गया है। वही स्थानीय लोगो द्वारा जख़्मी युवक को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। मौके पर तैनात डॉ राजीव रंजन ने बताया की इलाज कर इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।