खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव मे विवाहित महिला ने पति एवं पत्नी के बीच विवाद मे पत्नी के खाई जहरीला पदार्थ वही परीजों के सहियोग से इलाज के लिए पसहारा थाना क्षेत्र के छत्तीस नगर के निजी क्लिनिक मे इलाज किया जा रहा था जहाँ देर शाम को इलाज के दौरान महिला कि मृत्यु हो गया है। वही मृतक महिला कि पहचान करना निवासी रंजन दास कि 25 वार्षिय पत्नी निक्की देवी के रूप मे बताया जा रहा है. इधर महिला के मेके(माँ का घर ) नरायणपुर थाना क्षेत्र मे है. जहाँ मृतक के माँ ने अपने पुत्री को इलाज के लिए ले गया था. इधर बुधवार कि रात को परबत्ता थाना के पुलिस बल ने घटना होने से पूर्व मे पुलिस निक्की देवी एवं उनके परिवार वाले को समझा बुझाकर पुलिस पुनः थाना आ गया था लेकिन गुरुवार कि देर सुबह महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिए जिसके बाद परिजनों ने महिला को लेकर इलाज के बाहर गयाजहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गया है । मौके पर सुचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस बल ने मृतक महिला के घर पर गया लेकिन कुछ व्यक्ति ने बताया कि महिला को लेकर इलाज के बाहर गया है.इधर परबत्ता पुलिस ने शव वरामद को लेकर दिलचस्पी नहीं देखें. मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि परिजनों के ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया आवेदन आने के बाद आगे कि कार्यवाही किया जाएगा।