परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के अगुवानी घाट जाने के दौरान टोटो पल्टी मारने से दो व्यक्ति जख्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्ति कि पहचान परबत्ता नगर पंचायत के कन्हैयाचक निवासी भावेश चौधरी कि पत्नी पुष्पा देवी एवं तेमथा करारी गांव निवासी जीच्छू शर्मा के पत्नी कोयो देवी के रूप मे किया गया है। इधर जख़्मी व्यक्ति ने बताया कि टोटो लेकर अगवानी गंगा घाट स्नान करने जा रहे थे की इसी बीच गड्ढे में टोटो चला गया. जिससे टोटो पल्ट गया। इधर स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। इधर मौके पर तैनात डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों जख्मी महिला का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया।