परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयाचक एवं नयागांव के बीच डिपु के पास मोटरसाइकिल चलाने के द्वारा दो व्यक्ति जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्तियों का पहचान नयागांव निवासी बचु चौधरी के 68 वार्षिय पुत्र महाराणा चौधरी एवं ब्रह्मदेव चौधरी के 60 वार्षिय पुत्र पवन चौधरी के रूप में बताया जा रहा है। इधर घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के दोनों व्यक्ति को परबत्ता सीएचसी लाया गया है। इधर मौके पर सीएचसी में डॉ रामानुज कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्ति को इलाज किया गया है इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।